बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को 6 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस मैच में शुभमन गिल ने शानदार 121 रनों की पारी खेली थी. टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद गिल दुखी हैं और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपना दुख प्रकट किया है.
गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'जब मैं आउट हुआ तो वो मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ. मैंने परिस्थितियों का आंकलन करने में गलती कर दी. अगर मैंने नॉर्मल तरीके से बैटिंग की होती और उतना आक्रामक अंदाज में नहीं खेला होता तो फिर हम ये मुकाबला जीत जाते. हालांकि इन सब चीजों से सीख मिलती है.
Asia Cup 2023 : IND vs BAN मैच में खिलाड़ियों को मौका देना था मकसद - Rohit Sharma
गिल ने आगे कहा, 'कई बार आप परिस्थितियों को सही तरह से भांप नहीं पाते हैं और मुझसे भी यही गलती हो गई. मुझे इससे सीख लेनी होगी. ये हमारे लिए फाइनल नहीं था और हमें इससे सीखना होगा.'