India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. अक्षर पटेल चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. अक्षर को तीसरे वनडे के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था लेकिन उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर थी.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षर पूरी फिटनेस हासिल करने में विफल रहे और फिलहाल वो वर्तमान में NCA में रिहैब से गुजर रहे हैं. हालांकि ऐसा लग रहा है कि अक्षर के बाहर होने से रविचंद्रन अश्विन के लिए भारत की वनडे वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने का रास्ता खुल सकता है.
IND vs AUS: इंदौर में स्पिनरों के आगे ऑस्ट्रेलिया का सरेंडर, टीम इंडिया ने किया सीरीज पर कब्जा
रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्षर पटेल रिकवरी की राह पर है और वर्ल्डकप के वार्मअप मैच से पहले वो फिट हो सकते हैं. इसके अलावा, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है भारतीय टीम मैनेजमेंट ने तीसरे वनडे के लिए शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को भी आराम देने का फैसला किया है.