साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भले ही शुभमन गिल सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक बड़े रिकॉर्ड के मामले में कई दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है. दरअसल, नवाबों के शहर लखनऊ में गिल ने पहला रन बनाने के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपने 500 रन पूरे कर लिए हैं. खास बात यह है कि सलामी बल्लेबाज ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए महज 9 पारियां लीं.
गिल एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 500 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने यह कारानामा करने के लिए 11 पारियां खेली थीं. इस लिस्ट में गिल और सिद्धू के बाद शिखर धवन का नाम है, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 500 रन पूरे करने के लिए 13 पारियां ली थीं.