भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए सुपर 4 के छठे मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूटे. गिल ने 133 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली. गिल ने 117 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया था.
Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास, कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
वनडे क्रिकेट में 5वां शतक लगाने के साथ ही गिल ने तमाम रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. शुभमन गिल ने साल 2023 में वनडे में 1,000 रन पूरे कर लिए हैं. साल 2023 में वनडे में 1000 रन पूरे करने वाले गिल पहले बल्लेबाज हैं. वहीं साल 2023 में हर फॉर्मेट को मिलाकर 1500 रन पूरे करने वाले भी गिल पहले बल्लेबाज बने हैं.