जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला शतक ठोका. गिल की शानदार बैटिंग के बूते टीम इंडिया मेजबान टीम का सूपड़ा साफ करने में भी सफल रही. गिल ने 97 गेंदों में खेली 130 रनों की तूफानी पारी के साथ ही सचिन तेंदुलकर के 24 साल पुराने रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर दिया है.
गिल ने भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में जिम्बाब्वे की धरती पर खेलते हुए एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम था, जिन्होंने साल 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 127 रन जड़े थे.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अंबाती रायडू का नाम है, जिन्होंने साल 2015 में हरारे के मैदान पर ही खेलते हुए 124 रन कूटे थे. इसके साथ ही शुभमन गिल जिम्बाब्वे में सेंचुरी लगाने वाले भारत की तरफ से दूसरे सबसे कम उम्र के बैट्समैन भी हैं. गिल ने 22 साल और 348 दिन की उम्र में शतक लगाया है. वहीं, मोहम्मद कैफ ने यह कारनामा महज 21 साल और 287 दिन की उम्र में करके दिखाया था.