गुजरात टाइटंस और केकेआर के बीच खेले गए मैच के दौरान शुभमन गिल ने बड़ा कारनामा किया है. केकेआर के खिलाफ शुभमन 39 रन बनाकर आउट हुए लेकिन, इस दौरान उन्होंने आईपीएल में 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं. शुभमन गिल ने 23 साल और 214 दिन में ये कारनामा किया है.
'अगर ऐसा नहीं कर सकते तो IPL में मत खेलो', David Warner पर भड़के सहवाग-गावस्कर
शुभमन गिल ने ऐसा करते ही संजू सैमसन और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सैमसन ने 24 साल और 140 दिन वहीं कोहली ने 24 साल और 175 दिन की उम्र में आईपीएल में 2 हजार रन पूरे किए थे. आईपीएल में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है जिन्होंने 23 साल और 23 दिन की उम्र में ये मुकाम हासिल किया था.