IPL: आईपीएल 2024 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. गुजरात टाइटंस ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए गुजरात टाइटंस ने इस बारे में जानकारी दी है.
क्या रोहित और कोहली में क्रिकेट बचा है? शोएब अख्तर ने दिया जवाब
बता दें कि पिछले 2 सीजन में उनके लिए कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़ चुके हैं. हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता था वहीं पिछले सीजन में गुजरात रनर अप रही थी.