भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर रवि बिश्नोई की टी-20 रैंकिंग में सुधार हुआ है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पहले वनडे के बाद आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में गिल के 743 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं और वह भारत के टॉप रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं.
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे बुमराह सात पायदान चढ़कर 84वें स्थान पर पहुंच गए. वनडे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले और इमाम उल हक तीसरे स्थान पर हैं.
PCB में बदलाव का दौर जारी, Zaka Ashraf की जगह Najam Sethi की हो सकती है वापसी
बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 143 पायदान चढ़कर 87वें स्थान पर हैं. सूर्यकुमार यादव टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. वनडे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले और इमाम उल हक तीसरे स्थान पर हैं.
भारत के विराट कोहली नौवें और कप्तान रोहित शर्मा 11वें स्थान पर बने हुए हैं. टेस्ट में भारतीय स्पिनर आर अश्विन गेंदबाजों में और रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर्स में टॉप पर हैं.