भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले ने वनडे के बाद अब टी-20 फॉर्मेट में भी रन बरसाना शुरू कर दिया है. उन्होंने अहमदाबाद में दो मैचों की निराशा को पीछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ करियर का पहला शतक जड़ दिया.
सैमसन-बुमराह की चोट को लेकर आया ताजा अपडेट, जानें कब तक वापसी कर पाएंगे दोनों खिलाड़ी
गिल ने इस दौरान सिर्फ 54 गेंदों पर शतक पूरा किया. गिल इस शतक के साथ ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं.
126 रनों की नाबाद पारी के साथ ही गिल अब भारत की तरफ से टी-20 फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.