शुभमन गिल की अपनी अलग फैन फॉलोइंग हैं. मैदान पर विपक्षी टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने की काबिलियत के साथ-साथ वो अपने चार्म और गुड लुक्स के लिए भी जाने जाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने बल्ले से नहीं बल्कि अपनी पोस्ट से सबको चौंका दिया.
शुभमन गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वह हाथ में एक रिंग पकड़कर दिखा रहे हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'YES, I’m committed!. जिसके बाद फैंस उन्हें बधाई देने लगे. साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने भी हार्टब्रोकेन और लाफिंग इमोजी के साथ कमेंट किया.
हालांकि उन्होंने कैप्शन में #ad भी लिखा है जिसका साफ मतलब है कि यह पोस्ट किसी कंपनी के लिए पेड प्रमोशन का हिस्सा है.
IND vs IRE: भारत ने आयरलैंड को 33 रनों से हराया, रिंकू सिंह बने प्लेयर ऑफ द मैच