अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के गेंदबाजों के आगे सिक्किम का बैटिंग ऑर्डर मजाक बनकर रह गया. सिक्किम के 9 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके और पूरी टीम महज 6 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
Year Ender 2022: बुरी तरह फेल हुई रोहित-द्रविड़ की एक्सपेरिमेंट थ्योरी, चोटों ने भी दिए गहरे जख्म
सही सुना है आपने सिर्फ 6 रन. 212 साल बाद किसी टीम की इस कदर 22 गज की पिच पर फजिहत हुई है.इससे पहले 1810 के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में टीम का बैटिंग ऑर्डर इस कदर शर्मसार हुआ था.