भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि टीम अगले वर्ल्ड कप में आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए बेताब है. भारत ने एक दशक से आईसीसी टूर्नामेंट्स नहीं जीता है. टीम ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था जबकि इससे दो साल पहले घर में वर्ल्ड कप जीता था.
इंग्लैंड में डबल सेंचुरी जड़ने के बाद Prithvi Shaw ने बताई अपने मन की बात, जानें क्या कुछ कहा
रोहित ने एक कार्यक्रम में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी 50 ओवर का वर्ल्ड कप नहीं जीता. वर्ल्ड कप जीतना सपना है और यहां इसके लिए चुनौती पेश करने से खुशी की बात कुछ और नहीं हो सकती.'
उन्होंने कहा, 'आपको वर्ल्ड कप थाल में सजाकर नहीं मिलता, आपको कड़ी मेहनत करनी होती है और 2011 से इतने सालों से हम यही कर रहे हैं. हम सभी इसके लिए लड़ रहे हैं. सभी मैदान पर उतरने और जीतने के लिए बेताब हैं क्योंकि हमें पता है कि हमारे पास अच्छी टीम है. हम सभी अच्छे खिलाड़ी हैं, हमारे पास आत्मविश्वास है कि हम ऐसा कर सकते हैं. ऐसा नहीं हुआ का मतलब नहीं कि हम इसे हल्के में लेंगे. जब हम 2022 वर्ल्ड कप में हारे तो मैंने कहा था कि हम अगले वर्ल्ड कप के लिए चुनौती पेश करेंगे.'