पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है. हालांकि, क्रिकेट को अपने जीवन के 23 साल दे चुके स्पिनर को लगता है कि 2008 में की गई गलती का सबसे बड़ा पछतावा है. हाल ही में उन्होंने बताया कि श्रीसंत को बीच मैदान में थप्पड़ मारना उनके करियर की सबसे ज्यादा शर्मिंदा करने वाली घटना है.
दरअसल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन के दौरान, उस समय मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले हरभजन सिंह ने मुंबई और पंजाब के एक मैच के दौरान एस श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था.
हालांकि ये घटना कैमरे में कैद नहीं हुई लेकिन हरभजन की टीम के पंजाब किंग्स से हारने के बाद श्रीसंत मैदान पर रोते नजर आए थे. घटना के लिए एक बार फिर माफी मांगते हुए, भज्जी ने Glance Live Fest में बोलते हुए अपनी गलती स्वीकार की. उन्होंने स्वीकारा कि उनकी वजह से उनके साथी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी. उन्होंने कहा, 'अगर मुझे एक गलती सुधारनी होती तो मैं उस दिन श्रीसंत के साथ मैदान पर किए गए व्यवहार को सुधारता, ऐसा नहीं होना चाहिए था.'
हालांकि श्रीसंत ने इस घटना के बारे में ज्यादा बात नहीं की लेकिन भज्जी को पूरे टूर्नामेंट से बैन कर दिया गया और BCCI ने अपनी जांच के बाद उन्हें 5 एकदिवसीय मैचों के लिए भी प्रतिबंधित कर दिया था.