भारतीय महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी की, जो कि एक रिकॉर्ड है. मैच में दोनों ही प्लेयर्स ने शतक लगाए पाकिस्तानी महिला टीम का 20 साल पुराना एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
Video: इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, जीत की खुशी में रोहित शर्मा की आंखों से छलक पड़े आंसू
यह महिला टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी टीम के प्लेयर्स के नाम था. पाकिस्तानी महिला टीम की ओपनर्स किरन बलूच और साजिदा शाह ने साल 2004 में टेस्ट क्रिकेट में 241 रनों की साझेदारी की थी.
अब 20 साल बाद भारत की ओपनर्स ने इनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ ही मंधाना और शेफाली की जोड़ी पहली ऐसी ओपनिंग जोड़ी भी बन गई है, जिसने 250 प्लस रनों की साझेदारी की है.