साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में स्मृति मंधाना का धांसू प्रदर्शन जारी है. मंधाना ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में लगातार दूसरी सेंचुरी ठोक डाली है.
मंधाना ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन की यादगार पारी खेली.अपनी इस पारी के दौरान स्मृति ने 18 चौके और 2 छक्के जमाए. मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में लगातार दो शतक जमाने वाली पहली भारतीय और एशियन बैटर बन गई हैं.
IND vs AFG: अफगानिस्तान की बढ़ेगी मुश्किलें, विराट-रोहित ने जमकर बहाया पसीना; 8-0 की है तैयारी
इसके साथ ही बाएं हाथ की बैटर ने भारत की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मिताली राज के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.