साउथ अफ्रीका के खिलाफ वॉर्मअप मुकाबले में सिर पर गेंद लगने के बाद स्मृति मंधाना की चोट पर बड़ा अपडेट आया है. आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार मंधाना को डॉक्टर्स द्वारा जांच किए जाने के बाद फिट घोषित किया गया है और वह 4 मार्च से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में हिस्सा ले पाएंगी.
रिपोर्ट के अनुसार मंधाना को सिर पर गेंद लगने के बाद उनमें कन्कशन के कोई भी लक्षण नहीं दिखाई दिए और बाद में भी भारतीय महिला बल्लेबाज को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. बता दें कि वर्ल्ड कप की शुरुआत 4 मार्च से होगी और टीम इंडिया को अपने पहले मुकाबले में 6 मार्च को पाकिस्तान से भिड़ना है.