भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को साल 2022 के लिए आईसीसी महिला टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया है. 2021 में आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड जीतने वाली मंधाना को पाकिस्तान की ऑलराउंडर निदा डार, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन और ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैक्ग्रा के साथ नॉमिनेट किया गया है.
उनके अलावा रेणुका ठाकुर और यास्तिका भाटिया आईसीसी महिला इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड की रेस में हैं. पिछले साल आईसीसी की बेस्ट टी20 महिला क्रिकेटर चुनी गई मंधाना ने सबसे छोटे फॉर्मेट में फिर से अच्छा प्रदर्शन किया. चाहे वह भारतीय महिलाओं में सबसे तेज फिफ्टी जड़ना हो या फिर इस फॉर्मेट में 2500 से अधिक रन बनाना हो, मंधाना ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया.
ICC T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट हुए Suryakumar Yadav, इन खिलाड़ियों से है मुकाबला