भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को आईसीसी ने साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है. मंधाना ने इस अवॉर्ड को दूसरी बार अपने नाम किया है और वह ऐसा करने वालीं पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी हैं. मंधाना को साल 2018 में भी तीनों ही फॉर्मेट की बेस्ट खिलाड़ी के अवॉर्ड से नवाजा गया था.
ब्रैंडन टेलर ने किया बड़ा खुलासा, बताया इंटरनेशनल मैच फिक्स करने के लिए किया गया मजबूर
मंधाना ने साल 2021 में तीनों ही फॉर्मेट को मिलाकर कुल 22 पारियों में 38.66 की औसत से 855 रन कूटे. मंधाना डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमाने वालीं पहली भारतीय क्रिकेटर बनीं. यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक भी रहा.
वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भी मंधाना ने 86 रनों की शानदर पारी खेली. इंग्लिश टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय बल्लेबाज ने अपना दमखम दिखाया और 141.67 के स्ट्राइक रेट से 119 रन कूटे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में भी मंधाना का बल्ला जमकर बोला