पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के विराट कोहली पर किए गए कमेंट पर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रिएक्शन दिया है. बैकस्टेज विद बोरिया के शो में बोलते हुए अख्तर ने सुझाव दिया था कि वर्ल्ड कप के बाद कोहली को वनडे फॉर्मेट में नहीं खेलना चाहिए और केवल टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
अख्तर के इस बयान पर गांगुली ने कड़ी असहमति दर्ज करते हुए कहा, 'विराट को क्यों नहीं खेलना चाहिए? विराट को जो भी क्रिकेट खेलना है उन्हें खेलना चाहिए क्योंकि वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.'
आग पर चला बांग्लादेशी क्रिकेटर, चेहरे पर नहीं दिखे दर्द के भाव
बता दें कि 3 साल की लंबी अवधि के बाद विराट कोहली पिछले साल एशिया कप के दौरान फॉर्म में लौटे, जहां उन्होंने टी20ई में अपना पहला शतक लगाया. तब से लेकर अबतक कोहली 5 शतक लगा चुके हैं.