बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. ओवल के मैदान पर भारतीय टीम की टक्कर अब इंग्लैंड से होनी है.
इंग्लिश कंडिशंस में रोहित किन ग्यारह खिलाड़ियों पर भरोसा जताएंगे इसको लेकर चर्चाओं का दौर अभी से शुरू हो गया है.भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि शुभमन गिल वो प्लेयर हैं, जिनकी जगह डब्ल्यूटीसी फाइनल की टीम में पक्की नजर आ रही है.
बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट रह चुके गांगुली ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए पहले तो भारतीय टीम को बहुत बधाई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जीत दर्ज की है, तो ऐसे में कोई कारण नहीं है कि वह डब्ल्यूटीसी का फाइनल नहीं जीत सकते.आपको अच्छे बल्लेबाजी करनी होगी और 350 से 400 रन बनाने के बाद आप जीतने की पोजीशन में होते हैं.'
गांगुली से जब शुभमन गिल की डब्ल्यूटीसी टीम में जगह को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल, पिछले छह से सात महीने में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है. उनको और क्या करना पड़ेगा. वह अब परमानेंट प्लेयर हो गए हैं.'