खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान सामने आया है. गांगुली का कहना है कि जब आप भारत में रन नहीं बना पाएंगे तो निश्चित तौर पर आपकी आलोचना होगी.
'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए दादा ने कहा कि राहुल अकेले नहीं हैं, जिनकी आलोचना हो रही है अतीत में भी कई खिलाड़ियों को इस स्थिति का सामना करना पड़ा है. गांगुली ने आगे कहा, 'उन्होंने प्रदर्शन किया है, लेकिन निश्चित रूप में आप भारत के लिए खेलने वाले टॉप क्रम के बल्लेबाज से कहीं अधिक उम्मीद करते हैं क्योंकि दूसरों द्वारा बनाए गए मानक बेहद ऊंचे हैं'.
गांगुली ने कहा कि राहुल के पास काबिलियत है और अधिक मौके मिलने पर वह रन बनाने के तरीके खोज लेंगे.पूर्व कप्तान के अनुसार राहुल की समस्या तकनीकी और मानसिक दोनों तौर पर है.