जब सुप्रीम कोर्ट ने BCCI को अपने संविधान में संशोधन करने की अनुमति दी, तो सभी ने सोचा कि BCCI के मौजूदा पदाधिकारी एक और कार्यकाल के लिए अपनी भूमिका में बने रहेंगे.
हालांकि, दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक नई दिल्ली में बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बीच हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सौरव गांगुली दूसरी बार बीसीसीआई अध्यक्ष नहीं बनेंगे.
ODI World Cup 2023 का स्क्वाड चुनना सेलेक्टर्स के लिए होगा बेहद मुश्किल, VVS Laxman ने दिया बड़ा बयान
बैठक में यह फैसला लिया गया है कि गांगुली वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने के बाद चले जाएंगे, जबकि वर्तमान सचिव जय शाह अपनी भूमिका में बने रहेंगे और एक बार फिर उसी पद के लिए चुनाव लड़ेंगे.
इस रिपोर्ट ने सबको हैरान दिया गया है क्योंकि लोगों ने सोचा था कि गांगुली के जाने के बाद जय शाह बीसीसीआई के नए बॉस बनेंगे.
जहां तक गांगुली की बात है, ऐसी अटकलें हैं कि वह आने वाले महीनों में आईसीसी अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ सकते हैं.
बता दें कि 2023 में भारत में ODI विश्व कप आयोजित होने वाला है. ऐसे में ICC के सबसे बड़े पद पर किसी भारतीय का होना बीसीसीआई के लिए फायदेमंद होगा.