भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा बेशक यह कह चुके हैं कि उनका टी-20 फॉर्मेट छोड़ने का कोई प्लान नहीं है, लेकिन उनको और विराट कोहली को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों ही खिलाड़ियों को टी-20 टीम में नहीं चुना जाएगा. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई अब हार्दिक पांड्या की अगुवाई में एक युवा टीम तैयार करना चाहती है, जो 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले सके.
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह
सूत्रों के मुताबिक, चेतन शर्मा की अगुवाई में बीसीसीआई की नई सेलेक्शन कमिटी विराट और रोहित के साथ उनके टी-20 करियर के बारे में बातचीत कर सकती है.