आईपीएल की तर्ज पर अगले साल से क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी-20 लीग शुरू होने वाली है. इस लीग में अलग-अलग देशों के खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर आएंगे. इस लीग की 'मिनी आईपीएल' भी कहा जा रहा है, क्योंकि इस लीग की सभी 6 टीमों का मालिकाना हक आईपीएल टीमों के पास ही है. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को खरीदने को लेकर सोमवार को दक्षिण अफ्रीका टी-20 लीग के लिए शुरुआती नीलामी में काफी होड़ देखने को मिली, जिन्हें आखिर में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 92 लाख रैंड (500,000 डॉलर से ज्यादा) में हासिल किया.
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी की इस लीग में छह टीमें मुंबई इंडियन केप टाउन (रिलायंस), प्रिटोरिया कैपिटल्स (जेएसडब्ल्यू), पार्ल रॉयल्स (रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप), डरबन सुपर जायंट्स (आरपीजी-संजीव गोयंका), जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स (इंडिया सीमेंट्स), सनराइजर्स ईस्टर्न केप (सनराइजर्स हैदराबाद मालिक काविया मारन) हैं. इसमें प्रत्येक टीम केवल 3.40 करोड़ रैंड (19 लाख डॉलर के करीब) खर्च कर सकती थी, लेकिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले स्टब्स को लेने की होड़ मच गई, जिन्हें बाद में 92 लाख रैंड में सनराइजर्स की टीम ने हासिल किया.
इस मामले में Sourav Ganguly पर बरसे Gautam Gambhir, बोले- पहले खुद पर लगाम लगाएं दादा
सनराइजर्स ने मार्को यानसेन को 61 लाख रैंड में खरीदा. प्रिटोरिया कैपिटल्स ने रिली रोसोऊ को 69 लाख रैंड अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा लुंगी एनगिडी को 34 लाख डॉलर जबकि तबरेज शम्सी को 43 लाख डॉलर में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने लिया. वहीं साउथ अफ्रीकी कप्तानों टेम्बा बावुमा और डीन एल्गर को किसी ने नहीं खरीदा.