लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का टीम इंडिया का सपना अधूरा रह गया. दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया. टीम इंडिया से मिले 212 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 5 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया.
टीम की तरफ से डेविड मिलर ने 65 और रेसी वेन डर डुसेन ने 75 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 131 रनों की अट्टू साझेदारी निभाई और साउथ अफ्रीका को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी.
भारत के खिलाफ यह टी-20 इंटरनेशनल में अबतक का सबसे बड़ा सफल चेज है. साथ ही टी-20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका ने सबसे बड़े रनों के लक्ष्य का पीछा सफलतापूर्वक किया है. इससे पहले टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने जोरदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े.
गायकवाड़ को 23 के स्कोर पर पार्नेल ने चलता किया. इसके बाद ईशान ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की शानदार पार्टनरशिप लगाई. अय्यर 36 रन बनाकर आउट हुए. ईशान किशन 48 गेंदों में 76 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर केशव महाराज की गेंद पर आउट हुए. पंत ने 16 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया, तो हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवरों में 12 गेंदों पर 31 रन कूटे. जिसके बदौलत टीम इंडिया स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 211 रन लगाने में सफल रही.