आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने पहले ही सीजन में खिताब पर कब्जा जमाया. यूं तो गुजरात के कई खिलाड़ियों ने पूरे सीजन टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया, लेकिन डेविड मिलर ऐसे बल्लेबाज बनकर उभरे जिन्होंने हर बार गुजरात को मुश्किल परिस्थिति से निकालते हुए जीत की दहलीज तक पहुंचाया.
आईपीएल में कप्तान हार्दिक पांड्या के चहिते रहे मिलर अब पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
दरअसल, साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने साफ कर दिया है कि टीम मिलर को भारत के खिलाफ बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करने पर बातचीत करेगी. बावुमा ने कहा कि मिलर का प्रदर्शन आईपीएल में बेहद शानदार रहा और अगर वह बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आकर ज्यादा योगदान देना चाहेंगे तो इस पर हम बात करेंगे.
मिलर का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में धमाकेदार रहा और उन्होंने 16 मैचों में 142 के धांसू स्ट्राइक रेट से 481 रन कूटे. इस दौरान साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने गुजरात के लिए कई मैच विनिंग पारियां भी खेलीं.भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 9 जून से होना है और अंतिम मुकाबला 19 जून को बैंगलोर में खेला जाएगा.