आईपीएल 2022 में अपनी रफ्तार के दम पर सनसनी फैलाने वाले युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी अपना दमखम दिखाने चाहेंगे. पहली बार टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रहे उमरान साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए सरप्राइज पैकेज भी साबित हो सकते हैं. हालांकि, कप्तान टेंबा बावुमा का मानना है कि उमरान की रफ्तार उनके टीम के बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान नहीं करेगी, क्योंकि वह बचपन से फास्ट बॉलर्स को फेस करते हुए बड़े हुए हैं.
IND vs WI: BCCI ने किया भारत के वेस्टइंडीज दौरे का ऐलान, अमेरिका के फ्लोरिडा में होंगे 2 T20 मैच
बावुमा ने हालांकि माना कि कोई भी बल्लेबाज 150 की गति से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज का सामना नहीं करना चाहेगा. साउथ अफ्रीका के कैप्टन के अनुसार उनकी टीम में भी ऐसे बॉलर मौजूद हैं, जो 150 की स्पीड से बॉलिंग कर सकते हैं. लेकिन, बावुमा ने माना कि उमरान एक स्पेशल टैलेंट हैं और उम्मीद जताई कि वह आईपीएल की तरह ही इंटरनेशनल क्रिकेट में भी धमाल मचाएंगे.
उमरान ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में खेले 14 मैचों में कुल 22 विकेट निकाले और टूर्नामेंट की दूसरी सबसे तेज गेंद भी फेंकी जिसकी रफ्तार 157 किलोमीटर प्रति घंटा थी.