भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे सीरीज का तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच का पहला दिन मेजबान टीम के नाम रहा. कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन राहुल को महज 12 रनों के स्कोर पर ओलिवर ने पवेलियन भेज दिया. इसके बाद मयंक भी 15 रन बनाकर चलते बने.
पुजारा ने कप्तान कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी जमाई और दोनों ने ही कुछ दमदार शॉट्स खेले. हालांकि पुजारा अच्छी शुरुआत को तब्दील करने में नाकाम रहे और 43 रन बनाकर आउट हुए. रहाणे का फ्लॉप शो जारी रहा और वह महज 9 रन बनाकर चलते बने.
पंत ने कप्तान के साथ अर्धशतकीय पार्टनरशिप की, लेकिन वह 27 रन बनाकर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. विराट 79 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद रबाडा का शिकार बने. इसके बाद भारत की पूरी टीम 223 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मेजबान टीम की तरफ से कगिसो रबाडा ने चार विकेट झटके, जबकि मार्को जेनसन ने तीन विकेट चटकाए. दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने कप्तान एल्गर का विकेट गंवाकर 17 रन बना लिए हैं. मार्करम 8 और केशव महाराज 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.