केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बाजी टीम इंडिया के हाथों से निकलती हुई दिखाई दे रही है. भारत से मिले 212 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 101 रन बना लिए हैं. मेजबान टीम को सीरीज को अपने नाम करने के लिए अब 111 रनों की दरकार है.
IND vs SA: ऋषभ पंत ने केपटाउन में बल्ले से मचाया धमाल, कई बड़े रिकॉर्ड्स पर जमाया कब्जा
तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलर्स के दमदार प्रदर्शन के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. पुजारा और रहाणे का फ्लॉप शो जारी रहा. कप्तान कोहली और ऋषभ पंत के बीच में 94 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, लेकिन लुंगी एनगिडी ने विराट, अश्विन और शार्दुल ठाकुर को 18 रनों के अंदर पवेलियन भेजकर मेजबान टीम की जबरदस्त वापसी कराई.
पंत ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और टेस्ट करियर की चौथी सेंचुरी जड़ी, जिसकी बदौलत भारतीय टीम दूसरी पारी में 198 रनों तक पहुंच सकी. पंत 100 रन बनाकर नाबाद रहे.
212 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत दूसरी इनिंग में अच्छी नहीं रही और मार्करम 16 रन बनाकर शमी का शिकार बने. इसके बाद कप्तान एल्गर और पीटरसन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े. बुमराह ने दिन की आखिरी गेंद पर एल्गर की पारी का अंत किया. पीटरसन 48 रन बनाकर नाबाद लौटे.