केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन डीआरएस को लेकर हुए विवाद पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने बड़ा बयान दिया है. एनगिडी ने कहा कि जिस तरह का बर्ताव कप्तान कोहली और भारतीय खिलाड़ियों ने किया उसे देखकर समझा जा सकता है कि टीम कितनी निराश थी और दबाव महसूस कर रही थी.
IND vs SA: मैदान पर कोहली के बर्ताव पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- इस तरह नहीं बन सकते रोल मॉडल
दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनगिडी ने कहा कि एल्गर और पीटरसन के बीच हुई साझेदारी से भारतीय प्लेयर्स झल्लाए हुए थे और वह हर हालात में इस पार्टनरशिप को तोड़ना चाहते थे.
दरअसल, तीसरे दिन एल्गर के खिलाफ हुई एलबीडब्ल्यू अपील पर ऑन फील्ड अंपायर ने मेजबान टीम के कप्तान को आउट करार दिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने सभी कौ चौंकाते हुए फैसला पलट दिया. जिसके बाद विराट मैदान पर अपना आपा खो बैठे और उन्होंने स्टंप माइक में जाकर ब्रॉडकास्टर पर निशाना साधा. वहीं, केएल राहुल और अश्विन ने भी फैसले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.