आखिरी ओवरों में अयाबोंगा खाका और शबनीम इस्माइल की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने पहली बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. अपनी धरती पर खेले जा रहे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान टीम ने इंग्लैंड को रोमांचक मैच में 6 रनों से हराया.
IND vs AUS: इंदौर में दिखेगा Virat Kohli का 'विकराल' रूप, आंकड़े देखकर टेंशन में आया कंगारू खेमा
खाका ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके. इंग्लैंड की ओर से स्किवर ब्रंट ने सर्वाधिक 40 रन जड़े, जबकि डेलियल वाइट ने 34 रनों का योगदान दिया.आखिरी ओवर में इंग्लिश टीम 13 रन बनाने में नाकाम रही.
इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत दमदार रही और लॉरा वाल्वार्ट और ताजमिन ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े. वाल्वार्ट 53 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि ब्रिट्स ने 55 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली.
आखिरी ओवरों में मारिजाने कैप ने 13 गेंदों में 27 रन कूटते हुए टीम को 20 ओवर में 164 के बड़े टोटल तक पहुंचाया.फाइनल में अब साउथ अफ्रीका की टक्कर पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी.