साउथ अफ्रीका टीम पर अगले साल होने वाले 2023 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को ऐलान किया है कि साउथ अफ्रीका ने जनवरी 2023 में उनके खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज ना खेलने का फैसला किया है.
एक बयान जारी करते हुए कंगारू बोर्ड ने बताया कि साउथ अफ्रीका ने घरेलू टी-20 लीग को देखते हुए तीन वनडे मैचों को रिशेड्यूल करने की अपील की थी, लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के चलते सीरीज के लिए और कोई तारीख मौजूद नहीं थी.
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से टीम के 2023 में होने वाले मेंस वर्ल्ड कप में डायरेक्ट क्वालिफेशन पर भी अब खतरा दिख रहा है, क्योंकि यह वनडे सीरीज आईसीसी सुपर लीग का हिस्सा थी. क्वालिफिकेशन के समय से पहले इस सीरीज का आयोजन ना होने के चलते इस सीरीज के पॉइंट ऑस्ट्रेलिया को देने के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका तैयार हो गया है. हालांकि, टीम 17 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की सीरीज में कंगारू टीम से भिड़ेगी.