Keshav Maharaj Video: 22 जनवरी को आयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की है. जिसमे उन्होंने अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी है.
केशव महाराज द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में स्पिनर खिलाड़ी ने कहा, 'आप सबको नमस्ते... साउथ अफ्रीका में रहने वाले भारतीय समुदाय की ओर से आप सब लोगों को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं.'
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ केशव महाराज का वीडियो भारतीय फैंस को काफी पसंद आ रहा है. भारतीय फैंस ने केशव महाराज की इस वीडियो पर 'जय श्री राम' लिखकर कमेंट भी किए हैं. इससे पहले भी केशव महाराज को अक्सर मदिरों में पूजा-अर्चना करते हुए देखा जा चुका है. इतना ही नहीं, पिछले दिनों केशव महाराज ने भारत के मंदिरों का भी दौरा किया था.
बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में करीब सात हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है. जिनमे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी, कपिल देव और सुनील गावस्कर समेत कई भारतीय क्रिकेटरों के भी नाम शामिल हैं.
India Open 2024: एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार चैंपियन बनने से चूके सात्विक-चिराग, कोरियाई जोड़ी से मिली हार