Ind vs SA Test Series: भारत के खिलाफ 3 जनवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज गेराल्ड कोट्जी चोट के कारण इस दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.
इस बात की जानकारी खुद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने आधिकारिक एक्स प्लेटफॉर्म पर दी है. जिसके अनुसार कोट्जी पेल्विक में सूजन के कारण अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि, अभी इस बात का ऐलान नहीं किया गया है कि कोट्जी की जगह स्क्वाड में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा.
बता दें कि कोट्जी पहले मैच में गेंदबाजी से ज्यादा प्रभावित बेशक नहीं रहे हो, लेकिन उनकी मौजूदगी से अफ्रीका टीम के पास एक अतिरिक्त स्टार गेंदबाज जरुर शामिल था. हालांकि, अफ्रीका टीम में कैगिसो रबाडा, मार्को जानसन और नांद्रे बर्गर जैसे गेंदबाज मौजूद है और दक्षिण अफ्रीका के पास लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर के रूप में अन्य तेज गेंदबाजी के शानदार विकल्प हैं.
ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि प्रोटियाज कोट्जी की जगह किस खिलाड़ी को शामिल करती है. वहीं कोट्जी से पहले टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा भी चोटिल होकर दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में अफ्रीका टीम के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है.
AUS vs PAK: मोहम्मद रिजवान के आउट होने पर बढ़ा विवाद, अंपायर्स की ICC से शिकायत करेगी PCB