Heinrich Klaasen Retirement: साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 32 साल की उम्र में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. क्लासेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की.
हेनरिक क्लासेन ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'कुछ रातों की नींद खराब करने के बाद मैं रेड बॉल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं. यह एक कठिन फैसला है. टेस्ट मेरा अब तक सबसे पसंदीदा फॉर्मेट है. मैदान के बाहर और अंदर हुई घटनाओं ने मुझे आज क्रिकेटर बनाया है. यह एक बेहतरीन सफर रहा है और मुझे खुशी है कि मैं अपने देश की तरफ से खेल सका. मेरी बैगी टेस्ट कैप मेरे लिए अब तक की सबसे कीमती कैप है. उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मेरे रेड-बॉल करियर में भूमिका निभाई और मुझे उस क्रिकेटर के रूप में आकार दिया जो मैं आज हूं.'
क्लासेन ने अक्टूबर 2019 में भारत के खिलाफ रांची में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. क्लासेन ने कुल अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर में कुल 4 मैच खेले, जिसमे उन्होंने 13 की औसत से कुल 104 रन बनाए थे. क्लासेन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्च 2023 में खेला था.
Video: Shakib Al Hasan फिर विवादों में घिरे, सेल्फी ले रहे शख्स को सरेआम जड़ दिया थप्पड़