IPL 2024: साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने आईपीएल 2024 सीज़न से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स कैंप में शामिल होने के बाद अयोध्या में राम मंदिर का दौरा किया.
महाराज ने इंस्टाग्राम पर राम मंदिर में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. महाराज ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, 'जय श्री राम, सभी को आशीर्वाद.'
बता दें कि केशव महाराज भगवान राम के बड़े भक्त हैं. महाराज ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि वो राम मंदिर देखने के लिए उत्सुक हैं. स्पिनर, जिन्होंने एसए 20 में लखनऊ सुपर जाइंट्स की सिस्टर फ्रेंचाइजी, डरबन सुपर जाइंट्स के कप्तान के रूप में काम किया था उन्होंने उस वक्त भी इसको लेकर इच्छा जताई थी.
केशव ने कहा था कि लखनऊ फ्रेंचाइजी भविष्य में उनकी मदद कर सकती है और ये एक अच्छी पारिवारिक यात्रा बन सकती है. बता दें कि केशव महाराज के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के हेडकोच जस्टिन लैंगर, जोंटी रोड्स, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा और यश ठाकुर ने भी भव्य राम मंदिर का दौरा किया.
IPL 2024: हार्दिक पांड्या ने लगाया रोहित शर्मा को गले, मुंबई इंडियंस ने शेयर किया वीडियो