पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आगाज से पहले साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों ने कोविड टेस्ट पास कर लिया है. जिसके बाद टेंबा बावुमा एंड कंपनी ने अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में पहले टी-20 के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
Mohammad Siraj ने गिनाई Rohit Sharma की खूबियां, बताया क्यों सबसे बेस्ट कप्तान हैं हिटमैन
साउथ अफ्रीका के सपोर्ट स्टाफ मेंबर ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए बताया कि सभी प्लेयर्स की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आईपीएल में शामिल हुए खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए कुछ दिन का ब्रेक दिया जाएगा. साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को ऑप्शनल ट्रेनिंग में हिस्सा लिया.
भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी 5 जून को दिल्ली पहले टी-20 के लिए दिल्ली पहुंचेंगे. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल के हाथों में इस सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी गई है.