साउथ अफ्रीका की टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच गई है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है.
साउथ अफ्रीका की टीम नई दिल्ली जाएगी, जहां सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. बता दें कि कोरोना काल के बाद यह पहला मौका होगा जब कोई सीरीज बिना बायो-बबल की पाबंदियों के खेली जाएगी.
पहला टी-20 मैच 9 जून को खेला जाना है, जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 जून को बैंगलोर में होगा. वहीं, भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी 5 जून को दिल्ली में एकत्रित होंगे. रोहित, कोहली की गैरमौजूदगी में टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंप गई है.