दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरास्मस शुक्रवार से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्राइस्टचर्च में शुरू होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट में अंपायरिंग के बाद इंटरनेशनल अंपायरिंग से संन्यास ले लेंगे. इरास्मस ने अपना अंपायरिंग करियर 2006 में शुरू किया था.
उन्होंने गुरुवार को अंपायरों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल से संन्यास लेने के फैसले की घोषणा की. बतौर अंपायर अपने आखिरी टेस्ट से पहले इरास्मस ने कहा, 'एलीट पैनल में बहुत अच्छा समय बिताया, इस दौरान दुनिया भर में कुछ वर्ल्ड क्लास मैच और ग्लोबल आईसीसी टूर्नामेंट में अंपायरिंग की.'
IND vs ENG: गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का कमाल, धर्मशाला टेस्ट पर टीम इंडिया ने कसा शिकंजा
उन्होंने कहा, 'मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेटर के तौर पर खेलने के बाद भी क्रिकेट से जुड़ाव जारी रखा और हर पल का लुत्फ उठाया.' बतौर अंपायर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट उनका 380वां मैच होगा जिसमें से 131 में वह टीवी अंपायर रहे.
पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर इरास्मस तीन महिला टी-20 वर्ल्ड कप (2010, 2012, 2014) में भी अंपायरिंग कर चुके हैं. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ अलार्डिस ने उनके शानदार करियर के लिए बधाई देते हुए कहा, 'मराइस का करियर बतौर इंटरनेशनल अंपायर शानदार रहा.'