South Africa vs Australia: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में कंगारू खिलाड़ी सीन एबॉट ने हैरतअंगेज कैच पकड़ा है. नाथन एलिस की गेंद पर अफ्रीकी बल्लेबाज जैनसेन ने ऑफसाइड की दिशा में तेजतरॉर्र शॉट खेला था.
शॉट इतना शानदार था कि पहली झलक में लगा कि गेंद आसानी से सीमारेखा पार कर जाएगी. लेकिन, बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे सीन एबॉट के इरादे कुछ और थे. एबॉट पहले तो दौड़कर गेंद तक पहुंच और फिर डाइव लगाकर कैच को लपक लिया.