South Africa vs India 1st Test day 2: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अफ्रीकी टीम ने 11 रनों की बढ़त ले ली है. 208 रनों के स्कोर से आगे खेलते हुए टीम इंडिया के लिए दूसरे दिन केएल राहुल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. राहुल ने 101 रनों की पारी खेली. राहुल के शतक के दमपर टीम इंडिया ने पहली पारी में 245 रनों का स्कोर बनाया.
SA vs IND: 'विडंबना ये है कि कोच कुछ ऐसे खिलाड़ी को...', टेम्बा बावुमा पर जमकर बरसे हर्शल गिब्स
भारत के 245 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका के लिए डीन एल्गर बल्ले से स्टार रहे जो 140 रन बनाकर नाबाद हैं. इस पारी के दौरान एल्गर के बल्ले से 23 चौके निकले. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खाते में 2-2 विकेट आए वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट लिया.