South Africa vs India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अफ्रीकी टीम ने मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका ने 163 रनों की बढ़त ले ली है. साउथ अफ्रीका के लिए डीन एल्गर पहली पारी के हीरो रहे जिन्होंने शानदार 185 रनों की पारी खेली.
'शतक बनाया तो लोग गुणगान कर रहे हैं लेकिन...', केएल राहुल का छलका दर्द
एल्गर ने अपनी पारी के दौरान 28 चौके जड़े. एल्गर के अलावा मार्को जैनसन ने नाबाद 84 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी 408 रनों पर खत्म की. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए वहीं सिराज के खाते में 2 विकेट आए. साउथ अफ्रीका को मिली बढ़त के आधार पर अब टीम इंडिया के इस टेस्ट मैच को जीतने की संभावना काफी धूमिल हो गई है.