पार्ल में खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है. भारत से मिले 288 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
IND vs SA: साउथ अफ्रीका की धरती पर पंत का बड़ा धमाका, एक झटके में पीछे छूटे धोनी-द्रविड़
टीम की ओर से जानेमन मलान ने 91 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि क्विंटन डिकॉक ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 78 रनों का योगदान दिया. भारतीय गेंदबाज दूसरे वनडे में पूरी तरह से बेअसर दिखे.
इससे पहले ऋषभ पंत की 85 और कप्तान केएल राहुल की 55 रनों की दमदार पारी खेली. आखिरी के ओवरों में शार्दुल ठाकुर ने 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 287 रन बनाए. डिकॉक को उनकी धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.