केपाटउन में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से वनडे सीरीज को अपने नाम किया. साउथ अफ्रीक से मिले 288 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत की पूरी टीम 283 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
टीम की ओर से शिखर धवन ने 61 और विराट कोहली ने 65 रनों की शानदार पारी खेली. दोनों ने कप्तान राहुल के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी जमाई. धवन 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि महाराज ने लगातार दूसरी बार कोहली का शिकार किया. विराट 65 रन बनाकर आउट हुए.
जल्द हो सकता है टेस्ट कप्तान का ऐलान, जान लीजिए किसके हाथों में सौंपी जाएगी टीम इंडिया की कमान
पंत एकबार फिर लापरवाही भरा शॉट खेलकर बिना खाता खोले चलते बने. सूर्यकुमार ने 39 रनों की पारी खेली. आखिरी के ओवरों में दीपक चाहर ने 34 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलटा, लेकिन उनके आउट होने के बाद पूरी टीम जल्द ही ऑलआउट हो गई.
इससे पहले क्विंटन डिकॉक की 124 रनों की शतकीय पारी और रेसी वेन डर डुसेन के 52 रनों की बदौलत साउथ अफ्रीका 287 रन बनाकर ऑलआउट हुई. भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि बल्ले से कमाल दिखाने वाले दीपक चाहर ने दो विकेट झटके. सीरीज में एक शतक और अर्धशतक समेत 229 रन जड़ने वाले डिकॉक को प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज चुना गया.