South Australia vs Tasmania : ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने 29 गेंद में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे टूर्नामेंट मार्श कप में तस्मानिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मैकगर्क ने तस्मानिया के खिलाफ 29 गेंद में तूफानी शतक जड़ते हुए एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
World Cup 2023: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानें IND-AUS मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल
डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंद में इंटरनेशनल क्रिकट का सबसे तेज शतक लगाया था. ऐसे में अब मैकगर्क ने यह पारी खेलकर सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मैकगर्क ने इस मुकाबले में 38 गेंद पर 10 चौके और 13 छक्कों की मदद से 125 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।