पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज करने वाली बीजेपी सरकार को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की थी. जिसे लेकर NCP के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने रवि शास्त्री पर निशाना साधा है.
क्लाईड क्रास्टो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, मिस्टर रवि शास्त्री, आप हमेशा कहते हैं, "लाइक अ ट्रैसर बुलेट..." तो फिर, कृपया उन गोलियों के बारे में कुछ कहें, जिन्होंने मणिपुर में कई निर्दोष लोगों की जान ले ली है." आपको उन महिला पहलवानों की लड़ाई और संघर्ष पर भी अपने विचार शेयर करने चाहिए जो बीजेपी के एक लोकसभा सदस्य के खिलाफ न्याय मांग रही हैं."
डेविड वॉर्नर के बचाव में उतरे उस्मान ख्वाजा, मिचेल जॉनसन ने की थी जमकर आलोचना
बता दें कि शास्त्री ने बीजेपी की 3 राज्यों में मिली जीत के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था. जिसमे उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए लिखा था, "एक टीम खेल रही है. जबरदस्त, बेहद शानदार. एक जानदार प्रदर्शन कैसे, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह हैं."