टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. दोनों के बीच इस महाजंग से पहले भारत के आर अश्विन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. यहां अश्विन ने पीसीबी अध्यक्ष के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय टीम ने उसका सम्मान करना शुरू कर दिया है.
अश्विन को उनकी यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लिए सम्मान कोई ऐसी चीज नहीं है, जो जीत और हार से तय होती है. अश्विन ने आगे कहा, 'आप किस तरह से आगे बढ़ते हैं, यह मायने रखता है. रही बात सम्मान की तो हम निश्चित तौर पर पाकिस्तान किक्रेट टीम का सम्मान करते हैं.'
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. टीम ने सोमवार को प्रैक्टिस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया. यहां भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने जोरदार फिफ्टी जड़ी. इसके अलावा गेंदबाजी में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए.