Top 5 Reason of Team India Loss: एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) भारत को मेजबान इंग्लैंड के हाथों दिल तोड़ने वाली शिकस्त मिली. 5वें और आखिरी दिन इंग्लैंड ने 7 विकेट से जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाली टीम इंडिया को हराया. इसी के साथ सीरीज भी 2-2 से ड्रॉ हो गई. 5वें टेस्ट मैच के शुरुआती 3 दिन तक भारतीय टीम हावी थी. मगर इसके बाद जो हुआ, वो इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए बेहद मायूसी भरा था. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने भारत से जीत छीन ली. आइए जानते हैं कि किन 5 कारणों की वजह से भारत के हाथ से ये मैच निकल गया.
हार की 5 बड़ी वजह