श्रीलंका के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड का मानना है कि कप्तान दासुन शनाका की 88 गेंद में नाबाद 108 रन की पारी से उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच मांग बढ़ेगी. शनाका ने मंगलवार को भारत के खिलाफ पहले वनडे में जोरदार संघर्ष दिखाया.
एक समय टीम 179 रनों पर सात विकेट गंवाकर बड़ी हार की ओर बढ़ रही थी, लेकिन छठे नंबर पर उतरे शनाका हार मानने को तैयार नहीं थे. उन्होंने यहां से स्कोर को 300 के पार पहुंचाया.
उनकी पारी को लेकर सिल्वरवुड ने कहा कि इससे शनाका का मनोबल काफी बढ़ेगा. बता दें कि शनाका का बेस प्राइज 50 लाख रुपए था लेकिन पिछले महीने आईपीएल 2023 की नीलामी में किसी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई.