ईडन गार्डन्स में सीरीज गंवाने के साथ ही श्रीलंका ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया है. 50 ओवर के फॉर्मेट में अब सबसे ज्यादा मैच गंवाने का अनचाहा रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम हो गया है.
कोलकाता में मैच शुरू होने से पहले बिगड़ी राहुल द्रविड़ की तबीयत, होटल में ही रुकने को हुए मजबूर
दूसरे वनडे में मिली हार श्रीलंका की इस फॉर्मेट में 437वीं हार रही. श्रीलंकाई टीम ने इस मामले में ना चाहते हुए भी भारत को ही पछाड़ा है. वनडे में सबसे मैचों में हार का मुंह देखने का रिकॉर्ड इससे पहले भारत के नाम था, जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 436 मैचों में हार झेली है.